| September 15, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

IIT 2016 के रिजल्ट घोषित, बिहारियों ने फिर मारी बाजी

IIT 2016 के रिजल्ट घोषित, बिहारियों ने फिर  मारी बाजी

IIT 2016 में बिहारियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है! IIT (जेईई) एडवांस 2016 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं! हर साल की तरह इस साल भी बिहारियों ने फिर बाजी मारी है ! ईशान तरुनेश बिहार और गुवाहाटी जोन के टॉपर बने हैं! देशभर में ईशान को 33वीं रैंक मिली है. ईशान मुजफ्फरपुर के आईजी सुनील कुमार के पुत्र हैं! इसके अलावा अश्विनी कुमार को बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है! अश्विनी कुमार छपरा के एडीजे ओमप्रकाश के बेटे हैं!

बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद की ओर से देशभर में चलाए जा रहे अभयानंद सुपर-30 के 270 स्टूडेंट्स ने आईआईटी एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है! अभयानंद का दावा है कि सुपर-30 के अलग-अलग केंद्रों के 338 स्टूडेंट्स जेईई एडवांस में शामिल हुए थे, जिनमें से 270 ने सफलता हासिल की है! पटना के आनंद सुपर-30 में से 28 छात्रों ने सफलता हासिल की है! इन दोनों संस्था के अलाबा दूसरे संसथान के भी के कई विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है! जेईई मेंस क्वालीफाई करने के बाद दो लाख स्टूडेंट्स ने 22 मई को एडवांस का एग्जाम दिया था. आज रिजल्ट घोषित होने के बाद सफल उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी घोषित कर दी जाएंगी!

Your Comments

Submit a Comment