No Comments
करोना के कारण बिहार दिवस 2021 पे कोई सांस्कृतिक समारोह नहीं
आज बिहार का 109 वा स्थापना दिवस है! वर्ष 1912 में पश्चिम बंगाल से अलग हो के नए राज्य बिहार की स्थापना हुई थी! 2012 से राजकीय समारोह के साथ हर साल 22 अप्रैल को बिहार के स्थापना दिवस पे इसे मनाने की शुरुआत हुई।
पिछले साल 2020 में भी करोना के कारण कोई समारोह नहीं हुआ था। ये बात थोड़ी अजीब की राज्य में दुर्गा पूजा , छठ महापर्व की सार्वजनिक अनुमति नहीं दी गई थी, पर विधान सभा चुनाव में करोना का कोई डर नहीं दिखा किसी को। चुनावी रैली के लिए सभी राजनितिक पार्टी द्वारा खूब भीड़ जुटाए गए थे। अब करोना के नाम पे बिहार दिवस 2021 पे कोई सांस्कृतिक समारोह नहीं हो रहा है।
सभी बिहार वासियो को बिहार दिवस की बधाई।
Your Comments
Submit a Comment