बिहार की विजय मर्चेट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट में लगातार तीसरी पारी की जीत
बिहार की क्रिकेट टीम ने विजय मर्चेट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट में लगातार तीसरी पारी की जीत दर्ज की है! सोविमा के नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मैच के तीसरे दिन बिहार ने नागालैंड को पारी और 276 रन के बड़े अंतर से हराया! इससे पहले बिहार ने पटना के एनर्जी स्टेडियम राजबंसीनगर के मैदान पे अरुणाचल प्रदेश को पारी और 870 रन से और मणिपुर को पारी और 270 रन से हराया था!
अब तक के तीनो मैच में बिहार की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है! स्पिनर रिशु राज अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 7 और 6, मणिपुर के खिलाफ 3 और 2 विकेट लिए थे! आज खत्म हुए मैच में रिशु राज ने 2 और 2 विकेट लिए ! बल्लेबाजी में कप्तान अर्णव किशोर ने अब तक के तीनो मैच में शतक लगाया! अर्णव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 161, मणिपुर के खिलाफ 109 और नागालैंड के खिलाफ 181 रन बनाये! बलजीत बिहारी बिन्नी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 358 और नागालैंड के खिलाफ 150 रन बनाये! प्रकाश बाबू अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 220 रन बनाये थे!
इस सभी युवा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाये, ये ऐसे ही बिहार का नाम रोशन करते रहे!
Submit a Comment