| April 23, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

जन्मदिन स्पेशल: जन्मदिन मुबारक हो राहुल द्रविड़

जन्मदिन स्पेशल: जन्मदिन मुबारक हो राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का आज 48 वा जन्मदिन है!  राहुल द्रविड़ जिसने अपने खेल और  स्वभाव से करोड़ो दिलो पे राज़ किया! आज कोच के रूप द्रविड़ इंडिया A और अंडर 19 टीम को क्रिकट की बारीकियां सीखा रहे है!  अंडर 19 टीम 2016 में फाइनल तक का सफर किया तो 2018 में ऑस्ट्रेलिया को हरा के विजेता बनी!

वन डे क्रिकेट की दो सबसे बड़ी साझेदारिय द्रविड़ के नाम ही है । 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में सचिन तेंदुलकर और द्रविड़ के ‌बीच 331 रनों की साझेदारी हुई। यह वनडे क्रिक‌ेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।  विश्वकप 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के बीच 318 रनों की वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई।

कोलकाता में उन्होंने लक्ष्मण के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 376 रन की साझेदारी कर के लगातार 16 टेस्ट जितने वाले ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोकने में अहम् भूमिका निभाई थी ! राहुल द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में 10000 रन पुरे किये!  उन्होंने टेस्ट की 164 पारियों में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए जबकि वनडे में 344 मैच खेलकर 39.16 की औसत से 10,889 रन बनाए।

अहम रिकॉर्ड 

राहुल द्रविड़ ने टेस्‍ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है, उन्होंने 31,258 गेंदों का सामना किया है। यह एक र‌िकॉर्ड है, दुनिया का कोई और बल्लेबाज टेस्ट मैचों में इतनी गेंदें नहीं खेला है।

टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा  कैच भी द्रविड़ के नाम है ,द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच भी पकड़े हैं।

सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने बाले देशो के खिलाफ शतक लगाया है!

राहुल द्रविड़ भारत के एक मात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट शतक (115, 148, 217 और 100 नाबाद) लगाएं हैं।

1999 वर्ल्ड कप में सबसे ज्याद 461 रन बनाये।

राहुल द्रविड़ 80 बार 100 रन या उससे ज्यादा की के पाटनर्शिप की हैं।

राहुल द्रविड़ को  विसडेन क्रिकेटर्स 2000 और  ICC टेस्ट प्लेयर 2004 से  सम्मानित किया गया था

राहुल द्रविड़ को जन्मदिन की बधाई

Your Comments

Submit a Comment