| June 3, 2023

Scroll to top

Top

No Comments

केंद्र ने बिहार के बेटे दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर का वार्ताकार बनाया

केंद्र ने बिहार के बेटे दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर का वार्ताकार बनाया
0 Flares Twitter 0 Facebook 0 Pin It Share 0 0 Flares ×

केंद्र सरकार ने कश्मीर में स्थाई शांति बनाने के लिए बिहार के बेटे दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर का वार्ताकार बनाया है! दिनेश्वर शर्मा बिहार के गया जिले के पाली गांव के निवासी है और वह केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी है! दिनेश्वर शर्मा 1-1-2015 से 31-12-2016 तक आईबी के निदेशक पद पर कार्य किया! आईबी के निदेशक पद पर कार्य करते हुए उन्होंने कई बड़े काम किया जिसमे से एक है इंडियन मुजाहिदीन का खात्मा!

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिनेश्वर शर्मा जम्मू, कश्मीर और लद्दाख तीनो क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बात कर के उनकी अपेक्षाओं को समझने की कोशिश करेंगे! उन्हें अपने कार्य के लिए पूर्ण स्वतंत्रा दी गई है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने १५ अगस्त के अपने भाषण में कहा था कश्मीर समस्या का समाधान न तो गोली है न ही गाली! कश्मीर की समस्या का हल कश्मीरियों को गले लगा के ही किया जा सकता है! कश्मीर में शांति बहाली के लिए पहले भी ऐसे कदम उठाये गए थे, अब ये देखना है इस बार इसका कोई परिणाम आता है या नहीं?

Your Comments