न्यूजीलैंड पे जीत के साथ बने कई रिकार्ड्स, पांचवें टी20 के प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
भारतीय टीम ने माउंट मौंगानुई में खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से जबरदस्त जीत हासिल की। भारत ने पहले खेलते हुए 163/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 156/9 का स्कोर ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह को तीन विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, वहीं केएल राहुल को सीरीज में 224 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 16 मैचों में स्कोर 8-8 से बराबर। सीरीज से पहले न्यूजीलैंड 8-3 से आगे था।
# भारतीय टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी सीरीज में 5-0 से जीत हासिल करने वाली पहली टीम बनी।
# टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना हार के भारतीय टीम का लगातार नौवां मैच। इस दौरान भारत ने वेस्टइंडीज को एक, श्रीलंका को दो और न्यूजीलैंड को पांच मैचों में हराया। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ एक मैच रद्द हुआ।
# रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से ऊपर का 25वां स्कोर बनाया और इस मामले में विराट कोहली (24) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली (2794) पहले और रोहित शर्मा (2773) दूसरे स्थान पर मौजूद।
# रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 1000 रन जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने सिर्फ 18 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया।
# न्यूजीलैंड की लगातार सातवें टी20 में हार और इसमें से तीन मुकाबले उन्होंने मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में गँवाए। साथ ही अपने घर में 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय हारने का श्रीलंका का विश्व रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड ने बराबर किया।
# जसप्रीत बुमराह (59 विकेट) – भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी और 3/12 उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मेडेन (7) ओवर डालने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
# शिवम दुबे ने एक ओवर में 34 रन दिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों के मामले में वह अब दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड (36 रन vs भारत, 2007) के नाम है।
# केएल राहुल (224 रन) – द्विपक्षीय सीरीज में भारत की तरफ से एक सीरीज में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज।
# रॉस टेलर का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय और ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने। इस मामले में टेलर से आगे सिर्फ रोहित शर्मा (108) और शोएब मलिक (113) हैं।
Submit a Comment