| September 26, 2023

Scroll to top

Top

No Comments

प्रो कबड्डी के फाइनल में पटना पाइरेट्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से

प्रो कबड्डी के फाइनल में पटना पाइरेट्स का मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स से
0 Flares Twitter 0 Facebook 0 Pin It Share 0 0 Flares ×

प्रो कबड्डी सीजन 4 के फाइनल में  रविवार 31 जुलाई को  पटना का मुकाबला जयपुर से हैदराबाद में होगा! दोनों सेमीफाइनल भी हैदराबाद में खेला गया! खेले गए पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने पुनेरी पलटन को 33 के मुकाबले 37 पॉइंट्स से हराया! दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टिटनस को 24 के मुकाबले 34 पॉइंट्स से हराया! लीग मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 14 में से 10 मैच जीते थे और 4 ड्रा से 52 पॉइंट्स ले के टॉप टीम थी! वही जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने 14 मैच में 8 जीत और 5 ड्रा से 47 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पे थी!

patna pirates

पटना  पाइरेट्स लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुचने में कामयाब रही! प्रो कबड्डी सीजन 3 पटना पाइरेट्स ने जीता था! इस पुरे सीजन पटना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, जिसके फलस्वरूप फाइनल में जगह बनाई! मैच के असली हीरो रहे फ़ज़ेल अत्राचली जिन्होंने अहम मौक़ो पर तीन टैकल करते हुए फ़ज़ेल ने पुनेरी पलटन को बैकफ़ुट पर धकेला। फ़ज़ेल का शानदार साथ निभाया कुलदीप ने जिन्होंने 5 टैकल अंक लिया। जयपुर ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई!

Jaipur Pink Panthers

Your Comments