| October 5, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

बिहार: TET 2017 का संशोधित रिजल्‍ट जारी, 8,349 और अभ्यर्थी उत्तीर्ण, यहाँ करे चेक

बिहार: TET 2017 का संशोधित रिजल्‍ट जारी, 8,349 और अभ्यर्थी उत्तीर्ण, यहाँ करे चेक

बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का संशोधित रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। जिसमे 8,349 और अभ्‍यर्थी उत्तीर्ण हुए है! बोर्ड ने अपने वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है! अभ्‍यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

संशोधित रिजल्ट के आधार पर पेपर वन (कक्षा एक से पांच) में 1,837 तथा पेपर टू (कक्षा छह से आठ) में 6,512 अतिरिक्त अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले रिजल्ट में पेपर वन में 7,038 तथा पेपर टू में 30,113 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस प्रकार पेपर वन की परीक्षा में शामिल 43,783 अभ्यर्थियों में 8,875 तथा पेपर टू में 1,68,743 में 36,645 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उत्तीर्णता के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 60 फीसद, बीसी, ईबीसी, महिला के लिए 55 तथा एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 50 फीसद अंक निर्धारित किए गए थे। भाषा विषयों से संबंधित प्रश्नों में सबसे अधिक त्रुटि मिली है। विषयवार सेट में पांच से 12 प्रश्न तक गलत निकले हैं। पेपर टू में 21 प्रश्न और पेपर वन में आठ प्रश्न गलत बताए गए हैं।

Your Comments

Submit a Comment