मुजफ्फरपुर के शाहबाज नदीम ने रांची टेस्ट में भारतीय टीम के लिए किया टेस्ट डेब्यू
मुजफ्फरपुर के शाहबाज नदीम को रांची टेस्ट में भारतीय टीम के प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया गया है। शाहबाज नदीम वर्ष 2004 से क्रिकेट खेल रहे है। नदीम बिहार Under-14 और इंडिया U-19s में भी खेल चुके है।
शाहबाज नदीम ने अब तक 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इनमें शाहबाज नदीम के नाम 424 विकेट हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में नदीम ने 106 मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं। वहीं, साल 2011 में आइपीएल डेब्यू करने वाले शाहबाज नदीम अब तक 64 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में नदीम ने कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं।
30 साल से ज्यादा की उम्र में शाहबाज नदीम ने टेस्ट डेब्यू किया है। शाहबाज नदीम को अक्टूबर 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ T20 और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था । पर प्लेइंग एलेवेन में जगह नहीं मिली। शाहबाज नदीम अभी झारखण्ड और सुनरिसेर्स हैदराबाद के लिए खेलते है।
पिछले कई बर्षो से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त नहीं थी, जिसके कारण उन्हें झारखण्ड जाना परा । बिहार के ईशान किशन और अनुकूल रॉय भी झारखण्ड के लिए ही खेलते है।
Submit a Comment