| December 5, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

चहल को पहले लगी धौनी और विराट की फटकार फिर लिया 6 विकेट

चहल को पहले लगी धौनी और विराट की फटकार फिर लिया  6 विकेट

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चहल को पारी की दूसरे ओवर डालने को बुलाया गया, उन्होंने तीसरी गेंद पे सैम बिलिंग्स का विकेट लेकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई, उसके बाद चौथी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि धौनी और विराट गेंदबाज़ चहल पर बरस पड़े। दरअसल चौथी गेंद को रूट ने कवर्स की तरफ खेला इस दौरान नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े जेसन रॉय रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन जो रूट ने उन्हें वापस भेज दिया। इस दौरान चहल ने बिना देखे ही गेंद को विकेटकीपर धौनी की तरफ थ्रो कर दिया जबकि उनके पास जेसन रॉय को रन आउट करने का आसान सा मौका था। चहल की इस गलती की वजह से धौनी और विराट गुस्से में आ गए और दोनों ने चहल पर अपना गुस्सा निकाला!

चहल ने अंतरराष्ट्रीय मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिए। चहल के पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम दर्ज है। अजंता मेंडिस दो बार एक इनिंग में 6 विकेट का रिकॉर्ड बना चुके हैं। चहल ने सैम बिलिंग्स (0), जो रूट (42), इयोन मोर्गन (40), बेन स्टोक्स (6), मोइन अली (2) और क्रिस जॉर्डन (0) के विकेट झटके। चहल के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया, सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चहल को मैन ऑफ़ द सीरीज भी दिया गया!

चहल के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने 75 रन के बड़े अंतर से जीत के सीरीज पे 2-1 से कब्ज़ा किया!

Your Comments

Submit a Comment