महाराष्ट्र के पुणे में दीवार गिरने से कटिहार के 17 लोगो की मौत
महाराष्ट्र के पुणे स्थित कोंढवा में शनिवार को एक सोसायटी की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 17 लोगों के मरने की खबर है, जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मृतकों में ज्यादातर निवासी कटिहार के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बघार गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले थे। मजदूर टिन के सेड में रहते थे, जिसके ऊपर 60 फीट ऊंची एक दीवार गिर गई । जिस इलाके में ये हादसा हुआ है वहां बिहार और बंगाल के मजदूर ही रह रहे थे।
एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे के बाद दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदना है। पुणे कलेक्टर को गहन जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिवार के लिए एनडीआरएफ ने चार-चार लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है ।
Submit a Comment