मानव शृंखला मे जाने के दौरान आज वैशाली जन्दाहा की एक छात्रा का ट्रक से कुचलकर मौके पर मौत
मानव शृंखला मे जाने के दौरान आज वैशाली जन्दाहा की एक छात्रा का ट्रक से कुचलकर मौके पर मौत हो गई है! नितीश सरकार ने मानव श्रृखंला मे भीड़ जूटाने के लिए स्कुली छात्र छात्रा को नामांकन रद्द करने तक की धमकी दे डाली गई, जबकी इस मानव श्रृखंला मे किसी एक भी नेता के बच्चे ने भाग नही लिया ! गाड़ियो मे स्कुली छात्रो से लेकर आम जनता को ठूस कर अन्यत्र स्थानो तक ले जाया गया है ! मानव शृंखला के लिए एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के क्रम में ,आज वैशाली जन्दाहा की एक छात्रा का ट्रक से कुचलकर मौके पर मौत हो गई जिसके कारण लोगो ने N H जाम किया !नितीश सरकार के मानव श्रृंखला के लिए जोड़ जबरदस्ती किए जाने की पोल खुल गई, जबकि पटना हाई कोर्ट ने कहा था की लोग इसमे स्वेक्षा से बाग़ लेंगे, उन पर जबरदस्ती नहीं की जा सकती!
क्या नितीश कुमार मानव शृंखला मे जाने के दौरान छात्रा हुए की मौत पे कुछ बोलेंगे? कैसे जबरदस्ती में छात्र छात्राओं को मानव श्रृखंला में भाग लेने को मजबूर किया गया! मानव शृंखला के अभ्यास के दौरान नीतीश कुमार के गृह जिले में कुछ छात्राएं बेहोश हो कर फिर गई थी! आज मानव श्रृंखला के दौरान मुजफ्फरपुर में 6 बच्चे बेहोश हो गए, पर उनके उपचार के लिए मेडिकल टीम नहीं पहुची! इसके अलाबा कई जगहों पे छात्र छात्रा बेहोश हो गए पर उनके उपचार के लिए मेडिकल टीम नहीं पहुची! 14 जनवरी के हुए नाव हादसे के बाद, नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्हें आयेजन के बारे में पता नहीं था, क्या अब भी तो यही बोलेंगे
Submit a Comment