| November 30, 2023

Scroll to top

Top

No Comments

होटल की आग में बाल बाल बचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

होटल की आग में बाल बाल बचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
0 Flares Twitter 0 Facebook 0 Pin It Share 0 0 Flares ×

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम और वर्तमान झारखण्ड टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कल शुक्रवार को होटल की आग में बाल बाल बच गए, उनके साथ दिनेश कार्तिक भी थे! धोनी अपने दूसरे टीम साथियो के साथ द्वारका के होटल आईटीसी वेलकम में ठहरे हुए थे! यहाँ झारखण्ड और तमिलनाडु की पूरी टीम ठहरी हुए थी, बंगाल की टीम दूसरे होटल में थी! आग से टोटल में ठहरे हुए सभी लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया था! अब दोनों टीमो को होटल ललित में ठहराया गया है!झारखण्ड की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए यहाँ रुकी हुए थी! झारखण्ड को बंगाल के खिलाफ पालम एयरफोर्स ग्राउंड में सेमीफाइनल मैच खेलना था!

आग लगने के बाद बक्सी ने सेमीफाइल मैच को स्थगित करने की घोषणा कर दी, अब यह मैच आज फिरोजशाह कोटला में हो रहा है और जितने बाली टीम को इसी मैदान में तमिलनाडु के साथ फाइनल मैच खेलना होगा!

Your Comments