सीबीआई की कमान फिर से एक बिहारी के हाथ मे
आलोक वर्मा को नये सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए चुना गया है! पूर्व सीबीआई डायरेक्टर अनिल सिन्हा के बाद सीबीआई डायरेक्टर बनने वाले दूसरे बिहारी है, दो दिसंबर को अनिल सिन्हा के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली चल रहा है । अभी राकेश अस्थाना इसके अंतरिम निदेशक हैं । तीन सदस्य वाली चयन समिति में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी , विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रधान न्यायाधीश में से प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान न्यायाधीश का मत पा के नये सीबीआई डायरेक्टर पद के लिए चुने गए! इसके साथ ही फिर एक बार सीबीआई की कमान एक बिहारी के हाथ दी गए है! अनिल सिंहा भी बिहारी ही है!
आलोक वर्मा मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले है। वे 1979 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में आलोक वर्मा दिल्ली के कमीशनर है । इसके अलावा आलोक कुमार वर्मा दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर भी रह चुके हैं। इन पदों में तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल, दक्षिण जिले में पुलिस उपायुक्त, अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त, नई दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त ( इंटेलिजेंस और सतर्कता) के पद शामिल हैं। वे इसके साथ ही अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पुलिस महानिरीक्षक और पुडुचेरी में पुलिस महानिदेशक के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। आलोक कुमार वर्मा बेहद साफ-सुथरी छवि वाले आइपीएस अधिकारी माने जाते हैं।
हर साल देश के सबसे मुश्किल परीक्षा आईएएस, आईपीएस, आई आई टी, मेडिकल में बिहारी बच्चे अपना कमाल देखते ही है!
Submit a Comment