| December 5, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 96 यात्रियों की मौत की खबर

पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 96 यात्रियों की मौत की खबर

सुबह सुबह बिहार के लिए बुरी खबर है, कानपुर के पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है! हादसे में अबतक 96 यात्रियों की मौत की खबर आ रही है! मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है! हादसे में पटना व बिहार का बड़े पैमाने पर दुखद खबर मिलने की आशंका है! एसी बोगी में पटना के 74 यात्री, स्लीपर बोगियों में बिहार के 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे. हादसे में अभी तक 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है!

हादसा आज तड़के साढ़े तीन बजे के बीच हुआ। ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मेडिकल टीमें दुर्घटना स्थल पे पहुच कर बचाब कार्य सुरु कर दिया है। हादसा किस वजह से हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है।

रेलवे की तरफ से जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, वह इस प्रकार है: इंदौर- 0741 1072-, उज्जैन- 0734 2560906, रतलाम-07412 1072, झांसी-05101072, ओरई-051621072, कानपुर-05121072 , पुखरायां- 05113-270239।, पटना – 0612-2202290, 0612-2202291, 0612-2202292, मुगलसराय -05412-251258 , हाजीपुर- 06224-272230

Your Comments

Submit a Comment