No Comments
करोना वायरस के खतरे के कारण बिहार दिवस 2020 पे कोई समारोह नहीं
करोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार बिहार दिवस पे कोई समारोह नहीं हो रहा है। आज बिहार का 108 वा स्थापना दिवस है! वर्ष 1912 में पश्चिम बंगाल से अलग हो के नए राज्य बिहार की स्थापना हुई थी! 2012 से राजकीय समारोह के साथ हर साल 22 अप्रैल को बिहार के स्थापना दिवस पे इसे मनाने की शुरुआत हुई।
पूरी दुनिया में फैले करोना वायरस के कारण इस वर्ष बिहार दिवस के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गये थे। आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियो से जनता कर्फ्यू की अपील की है। जिसका असर देखा जा रहा है। ज्यादातर लोग अपने घरो में ही है।
उम्मीद है की करोना वायरस पे जीत पा के अगले साल बड़े ही धूम धाम से बिहार दिवस मनाएंगे। समारोह नहीं हो रहा है, फिर भी आप सभी को बिहार दिवस 2020 की बधाई।
Your Comments
Submit a Comment