बिहार के लाल इशान किशन का इंडिया ‘ए’ क्रिकेट टीम चयन
बिहार के लाल इशान किशन का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वार्म अप मैच के लिए इंडिया ‘ए’ टीम चयन किया गया है! 12 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय ए टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
ईशान ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ईशान इंडिया ‘ए’ टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे । रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में 57.07 की औसत से 799 रन बनाए। इशान किशन ने 3 शतक और 2 अर्ध शतक लगाए, जिसमे सौराष्ट्र के खिलाफ केवल 145 गेंदों में 136 रन बनाये, जिसमे 20 चौके और 4 छक्के शामिल हैं ! और दिल्ली के खिलाफ रिकॉर्ड 273 रन बनाये थे जिसने उन्होंने रिकॉर्ड 14 छक्के लगाये थे! उन्होंने कर्णाटक के खिलाफ 136 रन बनाये थे!
ईशान किशन के नेतृत्व में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम में फाइनल तक पहुची थी!
पहले वार्मअप मैच के लिए इंडिया ‘ए’ टीम
एमएस धौनी (कप्तान), शिखर धवन, मनदीप सिंह, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और सिद्धार्थ कौल।
दूसरे वार्म अप मैच के लिए इंडिया ‘ए’ टीम
ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, इशान किशन, शेल्डन जैक्सन, विजय शंकर, शहबाज नदीम, परवेज रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान और अशोक डिंडा।
Submit a Comment