| January 22, 2025

Scroll to top

Top

No Comments

मुजफ्फरपुर में दमकल विभाग ने पहले पैसा लिया फिर आग बुझाई

मुजफ्फरपुर में दमकल विभाग ने पहले पैसा लिया फिर आग बुझाई

मुजफ्फरपुर में दमकल विभाग ने एक शर्मशार करने बाला काम किया है, एक साड़ी के गोदाम में आग लग गई थी जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को बुलाया गया, पर दमकल विभाग ने आग बुझाने से पहले पैसे की माँग की और पैसे मिलने पे ही आग बुझाई! बाद में साड़ी गोदाम के मालिक ने इसकी शिकायत की और उन्होंने सीसीटीव की विडियो भी शिकायत के साथ उपलब्ध कराया है! डिविजनल कमांडेंट हरेंद्र कुमार ने इस बात की पुस्टि की है की आग बुझाने के लिए पैसे लिए गए है!

हरेंद्र कुमार ने कहा की अब फायरबिग्रेड DG को रिपोर्ट सोंपी जाएगी और शामिल अधिकारियो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की अनुसंशा की जाएगी!

Your Comments

Submit a Comment