बाबा भोले की बारात में गाड़ीवान बने बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय
हर साल की तरह इस साल भी बाबा भोले नाथ की बारात हाजीपुर में धूम धाम से निकली! बारात में बाबा के गाड़ीवान बने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय! नित्यानंद राय पिछले कई सालो से बाबा भोले के गाड़ीवान बनते आ रहे है! अपने राजनितिक जीवन के सुरूआते से पहले से नित्यानंद राय बाबा के गाड़ीवान बनते आ रहे है! विधायक, सांसद और अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद भी उन्होंने ये परम्परा को निभाया!
बाबा भोले शंकर की बारात देखने को लाखो श्रद्धालुओं जमा हुए! झांकी में बैंण्ड बाजा के साथ साथ कई झाकिया निकली गई! झांकी शहर के प्रसिद्ध पतालेश्वर मंदिर से सुरु हो के, मस्जिद चौक, गुदरी बाज़ार, राजेंद्र चौक, सिनेमा रोड, अनवरपुर होते हुए अक्षयबट राय स्टेडियम में समाप्त हुआ, जहाँ बेहतरीन बैंड और झांकी को पुरूस्कार दिया गया!
Submit a Comment