आज दिवाली पे 2 दीये अपने भारतीय सैनिको के नाम का जलाये
आज दिवाली पे 2 दीये अपने भारतीय सैनिको के नाम का जलाये, एक दीया हमारे उन शहीदों के लिए जिन्होंने अपनी जान दे के हमारे देश की सुरक्षा की और दूसरा दीया हमारे सैनिको के लंबी उम्र की कामना के लिए! इन्ही की बदौलत हम चैन से रह पाते है, और ये अपने परिवार से दूर रह कर अपने देश की सुरक्षा के लगे हुए है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तो अपने सैनिको को दिवाली सन्देश भेजने की अपील की है! हमारे देश के लोग इसमे हिस्सा ले भी रहे है! अगर सन्देश के साथ साथ दिवाली पे 2 दिए इनके लिए जलाये तो ज्यादा अच्छा होगा! हम हमारे सैनिको के सम्मान में जितना करे ओ कम ही होगा!
ये एक छोटी सी पहल है पर जब पूरा देश सैनिको से सम्मान से दीये जलाएगा तो ये छोटी सी बात बहुत बड़ी बन जाएगी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली के जवानों के साथ मानाने वाले है! प्रधानमंत्री का ये कदम सैनिको का हौसला बढ़ाने वाला है!
मेरे बात पसंद आई हो तो दूसरे तक जरूर पहुचाये!
Submit a Comment