केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बेंगलुरू एयरशो में राफेल उड़ा बनाया रेकार्ड
सारण से सांसद व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने बेंगलुरू में आयोजित एयर शो के दौरान लड़ाकू विमान राफेल उड़ा कर नया रिकार्ड बनाया है! इससे पहले राजीव प्रताप रुडी ने सुखोई भी उड़ाया था! इसके साथ ही सुखोई और राफेल उड़ाने वाले वे पहले केन्द्रीय मंत्री बन गए।
बेंगलुरू के एयर शो में 22 हजार फीट की ऊंचाई पर लगभग 35 मिनट तक रूडी ने विमान के साथ कलाबाजी दिखाई। पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2017 के एयर शो में बुधवार को श्री रूडी ने लड़ाकू विमानों के पारंगत फ्रांसिसि पायलट टाम के साथ वायु सेना के लड़ाकू विमानों के बेड़े की रीढ़ बनने जा रहे राफेल विमान के साथ आकाश में कलाबाजी दिखाई। राफेल विमान रडार की पकड़ में आए बिना टारगेट पर सौ फीसद वार करने की क्षमता वाला विमान है। लैंड करने के बाद केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी काफी उत्साहित नज़र आये उन्होंने कहा कि सुखाई के बाद राफेल उड़ाने का अनुभव बहुत ही रोमांचक रहा है।
Submit a Comment