नितीश, लालू और रामविलास के सभी उमीदवार की जमानत हुई जप्त
जहाँ बीजेपी ने दिल्ली के MCD इलेक्शन में जदरदस्त सफलता प्राप्त की, वही नितीश, लालू और रामविलास के सभी उमीदवार की जमानत जप्त हो गई है! नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने 94, लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ९ तो रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने 14 उमीदवार के चुनाव में उतारे थे पर सभी की जमानत जप्त हो गई! भाजपा ने 184 सीट के साथ परचंड जीत दर्ज की पर उसके भी 5 उमीदवार की जमानत जप्त हो गई!
चुनाव में कुछ 1803 उम्मीदवार की जमानत जप्त हुए! किसी भी उम्मीदवार को अपनी जमानत बचने के लिए, चुनाव में कुल हुए मतदान का काम से काम 16.33% वोट पाना जरुरी होता है! जो उम्मीदवार न्यूनतम वोट नहीं पाते है उनकी जमानत राशि जप्त हो जाती है!
नितीश कुमार के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, वह 2019 में भाजपा विरोधी गठबंधन का मुखिया बनने का सपना देख रहे थे!
Submit a Comment