| September 15, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

जानिये किस व्यापारी ने ₹ 6000 करोड़ जमा कर के मिशाल पेश की

जानिये किस व्यापारी ने ₹ 6000 करोड़ जमा कर के मिशाल पेश की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर रात 8 बजे भारत को काले धन से मुक्त करने के लिए ₹500 और ₹1000 के नोट बंद कर दिए। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद लाखों काला धन छुपाने वाले लोगों की रातों की नींद तक उड़ गई। 8 नवम्बर को देर रात तक सोने की दुकानों खुली थी, जिसमे सोना कही कही ₹ 60000 रूपये तक बिका!

बिजनेसमेन टैक्स से बचने के लिए अपने करोड़ों के कैश का इंतज़ाम करने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर सूरत (गुजरात) के बिजनेसमेन लालजी भाई पटेल ने कानून को मानते हुए अपना कैश सरकार के सामने सरेंडर कर रहे हैं ताकि देश का फायदा हो सके। लालजी भाई पटेल ने ₹6000 करोड़ सरकार को सरेंडर किया है, जिसमें से वह ₹5400 करोड़ टैक्स के रूप में भरने होंगे! लालजी भाई मशहूर डायमंड मर्चेंट हैं!
Lalji Bhai

लालजी भाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूट ख़रीदा था, जिसपे नरेंद्र मोदी लिखा था! उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए ₹200 करोड़ दान में दिए थे!

Your Comments

Submit a Comment