| December 5, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स ने अपनी बादशाहत बरक़रार रखी

प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स ने अपनी बादशाहत बरक़रार रखी

पटना पाइरेट्स  ने लगातार दूसरे साल प्रो कबड्डी जीत कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी है! सीजन 4 में पटना पाइरेट्स ने  अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को बरकरार रखा और टूर्नामेंट के शुरू से ही बेहतरीन खेल दिखया जिसके फलस्वरूप लगातार दूसरे साल  अपनी  बादशाहत बरक़रार रही ! रविवार को हैदराबाद में खेले गए फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-29 से पराजित किया!

Patna Pirates Crowned Pro kabaddi season 4

 

पटना पाइरेट्स के जीत के नायक रहे स्टार रेडर प्रदीप नरवाल, प्रदीप में अपने 16 रेड से 15 पॉइंट्स जुटाए, साथ ही डिफेंडर हादी ओस्ट्रोक के 2 सुपर टेकल कर अपनी टीम की जीत को और आसान बना दिया!  पहले हाफ में दोनों टीम 16-16 की बराबरी पे थी! पर दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने शुरू से ही आक्रामक रूप अपना लिया! जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान जसबीर सिंह ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 13 पॉइंट प्राप्त किये पर उन्हें टीम का साथ नहीं मिल पाया और हार के साथ की चैंपियन बनने का सपना टूट गया! पिछले साल पटना पाइरेट्स ने यू मुम्बा को फाइनल में हरा कर सीजन 3 की  विजेता बनी थी!

Your Comments

Submit a Comment