| September 15, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर के नरेंद्र मोदी का एक तीर से कई शिकार

500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर के  नरेंद्र मोदी का एक तीर से कई शिकार

500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का एक तीर से कई शिकार करने का इरादा है ! नरेंद्र मोदी के इस कदम की हर कोई तारीफ़ कर रहा है ! सबसे बड़ी बात की ऐसे करने की गोपनीयता राखी गए गई ! हाँ कुछ लोगो का ये जरूर कहना है की कुछ समय देना चाहिए था, पर समय नहीं देना ही तो इसकी खास बात है ! समय देने पर जिनके पास काल पैसा है ओ अपने पैसे को कही कही इन्वेस्ट कर देते , ऐसे सरकार ने 30 दिसम्बर तक 500 और 1000 के नोट बैंक से बदलने का समय दिया है, RBI से 31 मार्च तक अपना पहचान पत्र दिखा के बदल सकते है !

हाँ, कुछ दिनों के लिए कुछ परेशानी जरूर होगी पर इसके फायदे आगे होने बाले है ! सबसे बड़ा फायदा ये होगा की 500 और 1000 के जाली बंद हो जायेगे , और जिनके पास काल धन है उन्हें मजबूरी में निकालना पड़ेगा नहीं तो ये पैसे बस कागच के टुकड़े बन के रह जायेगा ! खबर आते ही सोशल मीडिया के ये खबर छा गए और एक से एक जोक चलने लगे! कोई नोट पर माला चढ़ा के श्रद्धांजलि दे रहा है तो, तो कोई ऐसे टॉयलेट पेपर दिखा रहा है ! सोने की कीमत बढ़ गई, सोने की दूकान पे देर रात तक भीड़ देखी गई ! पेट्रोल पम्प पे भी खूब भीड़ देखि गई! कुछ दिनों तक परेशानी होगी, पर जैसे जैसे नए नोट आ जायेगे आम आदमी की परेशानी ख़त्म हो जाएगी ! सरकार ने १२ नवंबर तक सभी टोल फ्री कर दी, आज नितिन गडकरी ने ये ऐलान किया !

Your Comments

Submit a Comment