| June 7, 2023

Scroll to top

Top

No Comments

तेजप्रताप यादव खुद अपने शादी का निमंत्रण कार्ड दे रहे है!

तेजप्रताप यादव खुद अपने शादी का निमंत्रण कार्ड दे रहे है!
0 Flares Twitter 0 Facebook 0 Pin It Share 0 0 Flares ×

लालू प्रसाद यादव के बड़े बटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होनी है। इसे लेकर पूरा परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त है। साथ ही शादी का निमंत्रण पत्र बांटने का काम भी चल रहा है।

खुद तेजप्रताप यादव भी खुद गणमान्य लोगो को शादी का निमंत्रण कार्ड देने जा रहे है। सबसे पहले तेजप्रताप ने जीतनराम मांझी को जाकर निमंत्रण पत्र दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। आज तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और शिवानंद तिवारी के साथ जाकर बिहार के राज्यपाल महामहिम सत्यपाल मलिक को निमंत्रण दिया।

Tej pratap yadav invites bihar governor satyapal malik on his marriage

मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने अपने राजनीतिक विरोधी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को शादी का कार्ड दिया था और सुशील मोदी को शादी में जरूर आने का आग्रह किया था। सुशील मोदी ने तेजप्रताप यादव के विवाह में आने का वादा किया है। सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव की सभी बेटियों की शादी में मैंने शिरकत की है, चाहे वह दिल्ली में हुआ हो या पटना में।

Tej pratap yadav invites sushil modi on his marriage

Your Comments