| October 3, 2023

Scroll to top

Top

No Comments

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गाँधी को कौन सा सबूत हाथ लगा?

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ राहुल गाँधी को कौन सा सबूत हाथ लगा?
0 Flares Twitter 0 Facebook 0 Pin It Share 0 0 Flares ×

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा की PM मुझसे डरे हुए हैं, मेरे पास है उनके भ्रष्टाचार से जुड़े सबूत है! ऐसा कौन सा सबूत राहुल गाँधी के हाथ लग गया है जो राहुल गाँधी प्रधानमंत्री पे हमला कर रहे है? बुधवार को विपक्ष ने सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहाँ राहुल गांधी ने कहा की मेरे पास पीएम मोदी से जुड़ी कुछ पर्सनल जानकारी है, जो मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा!

भारतीय राजनीति में यह कोई पहली घटना नही है, पूर्व प्रधानमंत्री बी. पी. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी पे ऐसे ही आरोप लगाए थे! बी. पी. सिंह चुनाब प्रचार दौरान एक डायरी दिखा के ये बोलते थे की उनके पास राजीव गाँधी के खिलाफ सबूत है, और सत्ता में आते ही राजीव गाँधी को जेल भेजेंगे! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा था की उनके पास शीला दीक्षित के घोटाले में शामिल होने के सबूत है, मुख्यमंत्री बनते ही केजरीवाल को जेल भिजवा देंगे! पर न तो राजीव गाँधी जेल गए न ही शीला दीक्षित!

राहुल गाँधी पे पास भी कही मोदी के खिलाफ ऐसा ही कोई सबूत तो नहीं है?

Your Comments