| October 3, 2023

Scroll to top

Top

No Comments

पटना के ईशान किशन का रणजी ट्रॉफी में एक और तेज शतक

पटना के ईशान किशन का रणजी ट्रॉफी में एक और तेज शतक
0 Flares Twitter 0 Facebook 0 Pin It Share 0 0 Flares ×

ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में एक और शतक लगाया है, ये उनका लगातार दूसरा शतक है, और इस सत्र का तीसरा! झारखंड के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एक बार फिर तेजी से रन बनाते हुए केवल 145 गेंदों में 136 रन बनाये, जिसमे 20 चौके और 4 छक्के शामिल हैं ! पिछले मैच में उन्होंने ने दिल्ली के खिलाफ रिकॉर्ड 273 रन बनाये थे जिसने उन्होंने रिकॉर्ड 14 छक्के लगाये थे! उन्होंने कर्णाटक के खिलाफ 136 रन बनाये थे!

ईशान किशन के नेतृत्व में भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम में फाइनल तक का सफर तये किया था, जहाँ वेस्ट इंडीज़ के हाथो हार का सामना करना पड़ा था !

Your Comments