No Comments
अजय आलोक ने नितीश कुमार से धारा 370 पे समर्थन की अपील की
JDU के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने नितीश कुमार से धारा 370 पे समर्थन की अपील की है। डॉ अजय आलोक के आज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये अपने पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के धारा 370 के अपने पुराने स्टैंड पे विचार करने का आग्रह किया है।
अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा “देश हित में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष @NitishKumar जी से अपील हैं की धारा 370 पे जो बिल आया हैं उस पे पार्टी के पूर्व के स्टैंड पर पुनःविचार होना चाहिए ।देश और बिहार की जनता और जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ की जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि हैं उसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए”।
अजय आलोक ने कांग्रेस के साथ साथ राहुल गाँधी से भी धारा 370 पे मोदी सरकार का समर्थन करने जी अपील की है।
Your Comments
Submit a Comment