| October 12, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

शरद यादव की नज़र में वोट की कीमत बेटी की इज़्ज़त से भी ज्यादा

शरद यादव की नज़र में वोट की कीमत बेटी की इज़्ज़त से भी ज्यादा

शरद यादव ने एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बेटी की इज्जत से बढ़कर वोट की इज्जत है। उन्होंने कहा कि अगर बेटी की इज्जत चली गई तो मोहल्ले और गांव की ही इज्जत जाएगी, लेकिन कहीं वोट बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगी।

शरद यादव वोट की कीमत को समझाना चाहते थे, पर उन्होंने जो उदाहरण पेश किया वो ठीक नहीं था । शरद यादव ने कहा की पैसे के अभाव की वजह से उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ने में असमर्थ नजर आ रही है । चुनावी राजनीति में पैसे का किस तरीके से बोलबाला है, इसको लेकर शरद ने कहा कि दक्षिण भारत में सांसद या विधायक बनने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।

शरद यादव के इस विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने शरद यादव के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए नोटिस भेजा है। वहीं शरद आयोग ने कहा कि नोटिस मिलेगी तो देखेंगे। शरद यादव इससे पहले भी कई के मौको पे महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे चुके है ।

Your Comments

Submit a Comment