| September 15, 2024

Scroll to top

Top

No Comments

बिहार वासियों को मिला 2 नये पुल का तोहफा

बिहार वासियों को मिला 2 नये पुल का तोहफा

बिहार वासियों को 2 नये पुल का तोहफा मिला, पहला दीघा-सोनपुर सड़क पुल जिसका नाम लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेतु और दूसरा आरा-छपरा पुल जिसका नाम वीरकुंवर सिंह सेतु रखा गया है| बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के 42वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज रविवार को दोनों पुल का उद्घाटन किया| उद्घाटन के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ कई अन्य नेता एवं मंत्री भी मौजूद थे|

दोनों पुल का सबसे ज्यादा लाभ होगा सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के लोगो को, आरा से छपरा जाने के लिए पटना -हाजीपुर होते हुए करीब 100KM से ज्यादा दुरी तय करनी परती थी जो की अब लगभग 20KM रह जाएगी! दीघा-सोनपुर सड़क पुल अभी सिर्फ छोटे वाहनों के लिए खोले गए है! इन दोनों पुल के कारण अब गाँधी सेतु पे कुछ दबाब काम होगा, और गाँधी सेतु के जाम में फसना भी नहीं पड़ेगा!

Your Comments

Submit a Comment