No Comments

समस्तीपुर के अनुकूल ने अंडर-19 विश्व कप जितने में निभाई अहम् भूमिका
बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज और बल्लेबाज अनुकूल राय ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जितने में एक अहम् भूमिका निभाई है! अनुकूल राय ने 6 मैच में 14 विकेट लिए जिसमे पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट चटकाना सर्वश्रेष्ठ था! आज हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनुकूल राय ने 7 ओवर में 32 रन दे के 2 विकेट लिए!
जैसा भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पे पिछले कई साल से प्रतिबंध था, जिसके कारण ईशान किशन की तरह ही अनुकूल राय ने भी झारखंड का रुख किया और अपनी कड़ी मेहनत से पहले अंडर-16 टीम में फिर अंडर-19 टीम अपनी जगह बनाई!
आईपीएल-11 के लिए मुंबई इंडियंस ने अनुकूल राय को 20 लाख में खरीदा है!
Your Comments
